Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कुशीनगर में 166 घरों पर चलेगा बुलडोजर

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में तहसीलदार (Tehsildar) कसया मान्धाता प्रताप सिंह (Kasya Mandhata Pratap Singh) ने कहा कि अवैध अतिक्रमण (Illegal encroachments) के खिलाफ चलाया गया अभियान जारी रहेगा। श्री सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के उस्मानपुर, अवरवा सोफीगंज, कछुईया सुमाली, महुआडीह लौंगरापुर, कुरमौटा, पिपराझाम, नरकटिया बाजार, सिधावे गांवों में हुए अवैध अतिक्रमण को खाली करवाने के लिए टीम गठित कर दी गयी हैं।

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई में 166 घर को गिराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को अवरवा सोफीगंज और सिधावे में अतिक्रमण हटाने के लिए तिथि निर्धारित की गयी है तो वहीं गुरुवार को उस्मानपुर और कछुईया सुमाली में अवैध अतिक्रमण के लिए गठित टीम पहुचेगी। शुक्रवार को कुरमौटा, 16 जनवरी को नरकटिया बाजार और 18 जनवरी को पिपराझाम में अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए तिथि निर्धारित है। जबकि 21 जनवरी को महुआडीह लौंगरापुर में अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा। (वार्ता)

 

Exit mobile version