sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

लव जिहादः दुष्कर्म कर धर्मांतरण कराने वाला इमाम गिरफ्तार

love Jihad :- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद थाना डिलारी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर क्षेत्र के आरोपित एक इमाम पर झाड़-फूंक के दौरान तंत्र क्रिया कर प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने और फिर धर्मांतरण कराकर निकाह करने की शिकायत की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थाना डिलारी क्षेत्र के गांव पीपली उमरपुर स्थित मस्जिद में गांव निवासी निजामुद्दीन इमामत करता था। इसी के साथ वह झाड़-फूंक भी करता था। वर्ष 2016 में छजलैट निवासी विवाहिता इमाम से अपना इलाज कराने के लिए आई। आरोप है कि उसी दौरान इमाम ने तंत्र क्रिया कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अपने आप को अविवाहित बताकर दुष्कर्म किया। इसके बाद धर्म परिवर्तन कराकर महिला का नाम बदल दिया और फर्जी निकाह की रसीद बना ली। महिला इमाम के साथ दांपत्य जीवन यापन करने लगी।

इसी दौरान महिला ने दो बच्चों को जन्म दे दिया। महिला ने बताया की मुझे पता लगा कि निजामुद्दीन पहले भी कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर धोखा दे चुका है। जिसका विरोध करने पर वह मुझे मारने पीटने लगा। एक दिन विवाहिता घर में अकेली बैठी थी। तभी इसहाक, अकरम, भूरे, फुरकान ने महिला से अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर बेरहमी से मारापीटा और सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसकी अश्लील वीडियो भी बना डाली। महिला ने इसकी शिकायत निजामुद्दीन से की तो उसने महिला को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें