Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फर्जी बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों की हेरफेरा

fake bank accounts:- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की सेक्टर-63 थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके आधार पर फर्जी बैंक खाते खुलवाने और उन खातों से करोड़ों रुपये की हेरफेर करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक बायोमेट्रिक मशीन, एक रेटिना स्कैनर, एक थंब स्कैनर, एक वेब कैमरा, छह फर्जी आधार कार्ड और दो फर्जी पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) अनिल कुमार यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार, नरेश चंद्र गुप्ता, जावेद खान और सिद्धार्थ गुप्ता के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोले गए खातों को कहीं साइबर अपराध करने वाले जालसाजों को तो नहीं उपलब्ध करवाते थे। (भाषा)

Exit mobile version