Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संभल में मुठभेड़ के दौरान हेड कॉस्टेबल घायल, इनामी बदमाश गिरफ्तार

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले के असमोली (Asmoli) क्षेत्र में पुलिस (police) व बदमाशों (gangsters) के बीच हुई फायरिंग (firing) में पचास हजार रुपयों का इनामी बदमाश व एक मुख्य आरक्षी (head constable ) घायल (injured) हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि बुधवार को थाना असमोली की पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम सैदपुर जसकोली के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस की थाना ऐंचोड़ा कंबोह के अंतर्गत के ग्राम नहरौली निवासी शातिर बदमाश रिजवान से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में बदमाश रिजवान (Rizwan) व मुख्य आरक्षी मोक्षद्र (Mokshadra) घायल हो गए, पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है तथा बदमाश व मुख्य आरक्षी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, चार जिंदा व एक खोखा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास है, जिस पर मुरादाबाद, अमरोहा एवं संभल जिले में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं तथा चोरी एवं हत्या आदि के मामले में वांछित चल रहा था। (वार्ता)

Exit mobile version