राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

प्रतापगढ़ में दो सड़क दुर्घटना में चार की मौत, चार घायल

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पिता-पुत्री (father-daughter) समेत चार लोगों की मौत (killed) हो गयी और चार अन्य घायल (injured) हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जिले के थाना जेठवारा क्षेत्र के भावनपुर गांव के निकट शनिवार-रविवार की रात दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। वहीं, थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के तिना मोड़ पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पश्चिमी, रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना जेठवारा क्षेत्र के भावनपुर गांव के निकट दो बाइक की टककर में अजय मोदनवाल (45), उनकी पत्नी सुनीता (42) और बेटी प्राची (आठ) एवं बेटा कार्तिकेय (10) और दूसरी बाइक सवार जाकिर (18) एवं रजी (20) घायल हो गए।

एएसपी ने बताया कि सभी घायलों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, बाघराय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय और उसकी बेटी प्राची को मृत घोषित कर दिया जबकि चारों घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। उन्‍होंने बताया कि दूसरी घटना थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर तिना मोड़ के निकट की है। उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में कार की चपेट में आने से बाइक सवार बब्लू विश्वकर्मा (22) और सतीश (22) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्‍हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

एएसपी ने बताया कि चिकित्सकों नें दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें