राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मायावती की संत रविदास जयंती पर सत्तारूढ़ दलों को नसीहत

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने रविवार को संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) के मौके पर सत्तारूढ़ दलों से कहा कि वे राजनीतिक हितों (political interests) के लिए सिर्फ संत रविदास के समक्ष नतमस्तक ही न हों, बल्कि उनके बताए मार्ग पर भी चलें।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि शासक वर्ग (ruling party) अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल संत गुरु रविदास जी के सामने माथा टेकने का कार्य न करे, बल्कि वह उनके गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयायियों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी ख़ास ख़्याल रखे। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

प्रसिद्ध रहस्यवादी कवि एवं सुधारक संत रविदास का जन्म 15वीं शताब्दी में हुआ था। उनकी जयंती को रविदास जयंती के रूप में मनाया जाता है। मायावती ने कहा कि सभी लोगों को ‘मन चंगा तो कटौती में गंगा’ का अमर आध्यात्मिक संदेश देने वाले महान संत गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करती हूं एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं। देश-दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयायियों को अपनी और बसपा की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं।

 

 

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें