सोनभद्र। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोनभद्र जिले के पीपरी क्षेत्र में ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार (bike riders) तीन युवकों की मौके पर मौत (died) हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि तुर्रा क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी निवासी आशीष, सौरभ और मोहित बीती रात एक जन्मदिन समारोह में भाग लेने के बाद मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे कि अनपरा की तरफ से जा रहे एक ट्रेलर ने उन्हे रौंद दिया। मृतकों की उम्र 17-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है। तीनो आपस में दोस्त थे जो अपने मित्र और घटना के शिकार आशीष का बर्थडे मनाने रेणुकोट गये थे जहां से सभी मध्य रात्रि के करीब वापस लौट रहे थे। (वार्ता)
Tags :died: road accident