सीतापुर। सीतापुर (Sitapur) जिले के संदना इलाके में सिधौली-मिसरिख मार्ग पर गन्ने से लदा ट्रक (truck) एक अन्य वाहन पर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य घायल हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह बताया कि मंगलवार शाम को जब गन्ने से लदा ट्रक सिधौली से डालमिया चीनी मिल (Dalmia Sugar Mill) जा रहा था तब अचानक टायर फटने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और वह एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद पास से गुजर रही एक वैन (van) पर पलट गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अनिल कुमार (17) नामक एक किशोर की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
Tags :road accident