मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे (Delhi-Lucknow National Highway) स्थित सूर्या थर्माकोल फैक्ट्री (Surya Thermocol factory) में आज भीषण आग लग गई।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांगन नदी के समीप सूर्या थर्माकोल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची ऊंची उठती लपटों के बीच आसमान में धुआं छा गया।
फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं। दमकलकर्मियों और स्थानीय पुलिस के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह और इस दुर्घटना से हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है। (वार्ता)
Tags :Fire