Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने किए 228 पेट्रोल मैन तैनात

फर्रुखाबाद। पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के इज्जतनगर मंडल (Izzatnagar Division) ने भीषण ठंड और कोहरे के कारण रेल हादसों से बचाव के मद्देनजर रेल लाइन पर नजर रखने के लिये उत्तर प्रदेश में 228 पेट्रोल मैन (patrol men) की तैनाती की है।

रेलवे प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शरद ऋतु रेल लाइनें सिकुड़ती हैं और रेल ट्रैक फ्रैक्चर होने की संभावनाएं बढ़ जाती है, ऐसे में इंजीनियर विभाग ने मंडल के सभी स्टेशनों पर कुल 228 सजग एवं सतर्क पहरेदार,पेट्रोलमैनो को जीपीएस से लैस कर तैनात किया है। सभी पेट्रोल मैनो द्वारा निरंतर रेल लाइनों की नियमित निगरानी करनी शुरू कर दी है। इन सभी पेट्रोल मैनों को तैनाती से पहले पूर्ण रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया ताकि वे शरद ऋतु (Winter season) में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन (train operation) के प्रति अपने कर्तव्यो का निष्ठा के साथ पालन कर सकें।

उन्होंने बताया कि शरद ऋतु में रेल लाइन फैक्चर या अन्य कोई कमी मिलती है तो यह पेट्रोलिंग करने वाले पेट्रोल मैन कंट्रोल कक्ष को तुरंत सूचित करते हैं, इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के पर्यवेक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए, संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन को सुनिश्चित करते हैं। ताकि रेल दुर्घटनाये से बचाव हो सके एवं रेलयात्री सुरक्षित रहे।

Exit mobile version