Prayagraj Mahakumbh Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को महाकुंभ में आग लग गई। रेलवे पुल के नीचे सेक्टर 19 में गीता प्रेस के शिविर में रविवार की शाम साढ़े चार बजे आग लगी।
इस आग में गीता प्रेस के एक सौ से ज्यादा कॉटेज जल कर राख हो गए। हालांकि इन शिविरों में कल्पवास कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
महाकुंभ की आग में किसी की जान नहीं गई है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक एक करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जल गई है।(Prayagraj Mahakumbh Fire)
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
also read: लोहिया, जेपी के बाद अंबेडकर प्रेम
अधिकारियों ने बताया कि खाना बनाते समय एक सिलेंडर से रिसाव शुरू हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई और वह सिलेंडर फट गया।(Prayagraj Mahakumbh Fire)
इसके बाद कम से कम तीन सिलेंडर फटने की बात कही जा रही है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में काबू पाया।
बताया जा रहा है कि एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। आग बुझाने पर जले हुए नोट मिले हैं। महाकुंभ मेला के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब पांच सौ लोगों को बचाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली।(Prayagraj Mahakumbh Fire)
आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था। बहरहाल, घटना के बाद गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, ‘लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे।
स्थिति नियंत्रण में(Prayagraj Mahakumbh Fire)
हमने बहुत सावधानी से बनाया था। सभी को मना किया गया था कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें।
जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सरकुलेटिव एरिया घोषित किया गया था। पता नहीं प्रशासन ने वह जगह किसे दी,
उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी’।(Prayagraj Mahakumbh Fire)
बाद में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की। उन्होंने आग लगने से हुए नुकसान का भी जायजा लिया।
बाद में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
स्थिति नियंत्रण में है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए’।(Prayagraj Mahakumbh Fire)