Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संभल में नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी

Sambhal violence

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि संभल हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। पुलिस का कहना है कि संभल हिंसा में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कई कारें, ट्रांसफॉर्मर जलाए गए और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए। इसकी वसूली उपद्रवियों से की जानी है। गुरुवार को संभल जिले के एसपी केके बिश्नोई ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास हिंसा से जुड़े चार सौ लोगों की फुटेज हैं। इनकी पहचान की जा रही है। सबूतों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

संभल के एसपी ने कहा- मैं सभी से अपील करता हूं कि वे खुद पुलिस स्टेशन आकर अपराध कबूल करें। गौरतलब है कि संभल में कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी। हिंसा के 12वें दिन गुरुवार को भी पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान फोरेंसिक टीम को तीन कारतूस, एक खाली कारतूस यानी खोखा और दो 12 बोर के मिस फायर कारतूस मिले। ये अमेरिकी कारतूस बताए जा रहे हैं।

इससे पहले, मंगलवार को भी सर्च टीम को पाकिस्तान में बने कारतूस मिले थे। फोरेंसिक टीम को संभल के कोट गर्वी मोहल्ले में नालियों से पांच खाली कारतूस और एक मिसफायर कारतूस मिला है। पुलिस का दावा है कि खाली कारतूस पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्टरी में बने हैं। इन कारतूसों को पाकिस्तानी आर्मी इस्तेमाल करती है। एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री के नौ एमएम के दो मिसफायर और एक खोखा बरामद हुआ है।

Exit mobile version