Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं: केशव प्रसाद

Keshav Prasad

Lucknow, Mar 25 (ANI): Keshav Prasad Maurya takes oath as the Deputy Chief Ministers of Uttar Pradesh during the swearing-in ceremony, at the Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium in Lucknow on Friday. (ANI Photo)

Keshav Prasad : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही में जाने से पहले पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। (Keshav Prasad)

इस मौके पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस मायावती के बारे में और मायावती अखिलेश के बारे में अगर कुछ कहते हैं, तो हमारी नजर में सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। यह मिलकर लड़ें या अलग-अलग चुनाव लड़ें। लेकिन यहां पर फिर भी सुशासन और विकास का कमल खिलेगा।

संभल मामले में चार्जशीट दाखिल होने के जवाब पर केशव प्रसाद ने कहा, “बहुत अच्छा काम है। स्वागत योग्य है। पुलिस ने बहुत मेहनत की है। जो अपराधी हैं, उनका पता लगाने में काम किया है। (Keshav Prasad)

वर्चस्व की लड़ाई में यूपी को दंगे की आग में झोंकने की सपा के गुंडों की कोशिश को नाकाम और विफल किया है। इसका मैं स्वागत करता हूं। पुलिस जो अपना काम कर रही है, वो अपने हिसाब से कर रही है।

Also Read : झारखंड मे पेपर लीक, परीक्षाएं रद्द

अखिलेश यादव को भाजपा का फोबिया (Keshav Prasad)

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को भाजपा का फोबिया हो गया है। वह बौखलाए हुए हैं। देश और प्रदेश का बजट देखकर वह घबरा गए हैं। देश का विकास देखकर घबरा गए। महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ा है। श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

ऐसे में सपा की जो मुस्लिम तुष्टिकरण नीति है, उसका किला ढह गया है। समाजवादी पार्टी समाप्तवादी बनने की ओर बढ़ रही है। हाथरस मामले की न्यायिक रिपोर्ट पहले कैबिनेट में जाती है। फिर सदन में आती है।

पहले राहुल गांधी यह बताएं कि अमेरिकी और विदेशों से पैसा लेकर प्रधानमंत्री को पीएम बनने से रोकने के लिए कौन सी ऐसी साजिश है? कौन सी ऐसी चाल है? क्यों ऐसा हुआ है? (Keshav Prasad)

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप के आरोप लगाकर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। इन आरोपों के बाद अब भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

भाजपा ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजा टिप्पणी लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के उस दावे की पुष्टि करती है कि कुछ विदेशी ताकतों द्वारा उन्हें सत्ता में आने से रोकने की कोशिशें की गई थीं। (Keshav Prasad)

Exit mobile version