राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

‘चच्‍चा-गच्‍चा’ पर खुला राज, जब शिवपाल ने CM योगी से कहा- 3 साल आपके भी…

CM Yogi and Shivpal Yadav

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव के बीच व्यंग बाण चले। सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंसी-ठिठोली देखने को मिली जब सीएम योगी आदित्‍यनाथ और सपा के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल यादव के (CM Yogi and Shivpal Yadav) बीच मनोरंजक नोंकझोक हुई।

सदन की कार्यवाही के दौरान जब नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महिला सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर जवाब मांगा जिस पर योगी ने सबसे पहले उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की बधाई दी और इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर व्यंग्य बाण चला दिए।

सीएम योगी vs शिवपाल यादव

योगी ने कहा कि आपके चयन के लिए बधाई देता हूं। ये अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है। उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी महासचिव और चाचा शिवपाल यादव की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष के लिए चयनित किया।

सीएम योगी के इस व्यंग पर शिवपाल ने पलटवार करते हुये कहा तीन साल आपके संपर्क में रहा आपने भी गच्चा दिया। अभी कह दे रहा हूं की 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी। उन्होने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम लिये बगैर कहा मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे। उन्होने कहा कि माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं। हम लोग समाजवादी लोग हैं। अभी लोकसभा में आपको समाजवादी पार्टी ने गच्चा दिया है।

Read more: मोदी: भारत विश्व के लिये आदर्श, देश तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें