Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रचने वाले विफल : सीएम योगी

Unnao, Jul 26 (ANI): Chief Minister Yogi Adityanath addresses the gathering during the inauguration of India’s first Artificial Intelligence (AI)-augmented multidisciplinary university campus of Chandigarh University, in Unnao on Saturday. (ANI Photo)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नाथ नगरी बरेली में 2,264 करोड़ रुपए की लागत से जुड़ी 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्षी दलों की तुष्टीकरण की राजनीति पर तीखा हमला बोला।  

उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रचते हैं, लेकिन समाज की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता से ऐसे तत्व विफल हो जाते हैं। यह यात्रा अब सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। बरेली में लाखों श्रद्धालुओं ने नाथ गलियारे में जलाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की, जो शहर की नई पहचान बन रही है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 6,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और टैबलेट प्रदान किए।

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं के वितरीत कांवड़ यात्रा को बदमान करने का कुत्सित प्रयास किया गया, लेकिन आज कांवड़ यात्रा की सफलता जागरूक समाज और बेहतरीन कानून-व्यवस्था से उन लोगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। डबल इंजन की भाजपा सरकार विरासत को विकास के साथ जोड़कर काम कर रही है। 2017 से पहले बरेली हर तीसरे महीने दंगों की आग में जलता था, अब वह नाथ कॉरिडोर और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है। अब किसी योजना में जाति, मजहब या क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है। यह नया भारत है, जो सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। आज बरेली में तेजी के साथ विकास हो रहा है। डबल इंजन की सरकार लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि बरेली को 2,264 करोड़ रुपए की 545 परियोजनाओं का तोहफा मिला है, जिसमें 1,258 करोड़ रुपए की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1,004 करोड़ रुपए की 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इनमें नाथ गलियारा, बाढ़ सुरक्षा, ब्रिज, बाईपास, सड़क चौड़ीकरण, यूनानी मेडिकल कॉलेज, ग्रामीण पेयजल योजना, ऊर्जा विभाग और नगर निगम की योजनाएं शामिल हैं। नाथ गलियारे के अंतर्गत अलखनाथ, त्रिपठीनाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपतिनाथ जैसे मंदिरों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

Also Read : ‘लोकतंत्र के लिए अहम है मतदाता सूची संशोधन पर चर्चा : खड़गे

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 6,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीएम योगी ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ का लाभ लेने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस योजना में चयनित युवाओं को 5 लाख रुपए तक गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण, समय पर पुनर्भुगतान पर 7.5 लाख रुपए और फिर 10 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले सरकारी नौकरियों में ‘बंदरबांट’ होती थी। चाचा, भतीजा और रिश्तेदार वसूली में जुट जाते थे। लेकिन, पिछले 8 वर्षों में 8.5 लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी हुई है, जिसमें 12,000 से अधिक बेटियों को शामिल किया गया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इन चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाए ताकि समाज में प्रेरणा का संचार हो। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी केवल परिवार विशेष के लिए होती थी, अब युवाओं को बिना भेदभाव के अवसर मिल रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को माफिया और भय मुक्त बनाया है। पहले हर जिले में एक माफिया नियुक्त रहता था, अब यूपी की पहचान ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज’ और ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ से हो रही है। कनेक्टिविटी, हाईवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, फ्लाईओवर से प्रदेश का आधारभूत ढांचा तेजी से बदल रहा है। यूपी राम, कृष्ण, बुद्ध और जैन तीर्थंकरों की जन्मभूमि और तपोभूमि है। आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित कर आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक नेतृत्व में अग्रणी बने।

मुख्यमंत्री ने आगामी रक्षाबंधन (8, 9 और 10 अगस्त) पर प्रदेश भर की बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की घोषणा की और कहा कि यह व्यवस्था नगर परिवहन और परिवहन निगम की बसों में एक सहयात्री के साथ लागू होगी। उन्होंने स्वच्छता को नागरिक जिम्मेदारी बताते हुए स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी से पहले विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version