nayaindia Mukhtar Younger Son Umar Ansari Surrendered In Court मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने कोर्ट में किया सरेंडर
Cities

मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने कोर्ट में किया सरेंडर

ByNI Desk,
Share

Umar Ansari :- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बुधवार को पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। गौरतलब है कि गत 2022 विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मंच से मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे व मऊ सदर विधानसभा से प्रत्याशी अब्बास अंसारी व उमर अंसारी ने भड़काऊ भाषण दिया था। इस आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब्बास अंसारी व उमर अंसारी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब्बास अंसारी काफी दिनों पूर्व ही सरेंडर कर दिए थे जो फिलहाल जेल में बंद है जबकि उमर अंसारी पिछले 19 माह से फरार चल रहे थे। 

कोर्ट ने उसके खिलाफ एनबीडब्लू जारी किया था। बुधवार को उमर अंसारी ने मऊ जनपद के एमपी एमएलए कोर्ट में गुपचुप तरीके से सरेंडर कर दिया। उमर अंसारी के सरेंडर होने की जानकारी होने पर कोर्ट में काफी तादाद में पुलिस पहुंची। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में हेट स्पीच और आचार संहिता उलंघन के मामले में अब्बास अंसारी, उमर अंसारी सहित अन्य कई लोगो पर मुकदमा दर्ज है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार एमपी एमएलए कोर्ट जज श्वेता चौधरी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मुकदमे में व्यस्त होने के चलते अभी तक उमर अंसारी को जेल या बेल पर फैसला नहीं हो सका है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें