राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

यूपी के उपचुनावों पर भाजपा का मंथन

Image Source: ANI

नई दिल्ली। अभी चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में खाली हुई 10 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव की तैयारी और उम्मीदवारों के चयन पर रविवार को दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। बताया जा रहा है कि भाजपा ने नौ सीटों पर लड़ने का फैसला किया है, जबकि एक सीट सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को दी जाएगी।

रविवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री और अन्य नेता शामिल हुए। रविवार की शाम को जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई। गौरतलब है कि राज्य सरकार में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी मझवां और कटेहरी सीट मांग रही है, जबकि मीरापुर सीट पर रालोद ने मांगी है। बैठक में निषाद पार्टी की मांग पर भी चर्चा हुई है।

बताया जा रहा है कि भाजपा ने नौ सीटों पर लड़ने का फैसला किया है और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट रालोद को दी जाएगी। यह सीट इससे पहले भी रालोद के पास ही थी। दूसरी ओर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का कहना है कि विधानसभा चुनाव में दोनों सीटें गठबंधन में उनकी पार्टी को मिली थी। लिहाजा गठबंधन धर्म का पालन करते हुए भाजपा को उप चुनाव में भी ये दोनों सीटें निषाद पार्टी को देनी चाहिए। दूसरी ओर भाजपा एक सीट निषाद पार्टी को देकर उसे अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ाने की तैयारी कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें