nayaindia ramdrohi rioters yogi adityanath योगी ने विपक्ष को बताया रामद्रोही
सर्वजन पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश

योगी ने विपक्ष को बताया रामद्रोही

ByNI Desk,
Share
Social Media Weight Loss

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का एक तरह से एजेंडा तय करते हुए राज्य की सभी विपक्षी पार्टियों को रामद्रोही बताया और कहा कि जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए दंगाइयों को गले लगाने वाला बताया। योगी ने एक के बाद एक कई ट्विट किए, जिसमें उन्होंने 30 साल पहले अयोध्या आंदोलन के दौरान कारसेवकों पर गोली चलाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भी विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाया। ramdrohi rioters yogi adityanath

Read also वैक्सीन निर्माताओं से मिले मोदी

मुख्यमंत्री ने राज्य की तीनों विपक्षी पार्टियों- सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- ये जो रामद्रोही हैं, दंगाइयों को गले लगाने वाले लोग हैं, सामाजिक ताने बाने को छिन्‍न भिन्‍न करने वाले लोग हैं, इनसे जितनी ही दूरी रहेगी उतना ही भविष्य उज्जवल रहेगा। मुख्‍यमंत्री ने शनिवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ की शृंखला में विश्वकर्मा समाज के लोगों को संबोधित किया और कहा- जो रामद्रोही होगा वह आपका हितैषी कभी नहीं हो सकता है, यह आपकी जिम्मेदारी है कि अपने समाज के लोगों को जाकर बताएं और सरकार के कारनामों को जन जन तक पहुंचाएं। हम वर्तमान के साथ भविष्‍य को भी सुरक्षित करने की योजना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा- पहले की सरकारें अपने परिवार को ही प्रदेश मान लेती थीं, एक परिवार 2012 से 2017 तक लूट खसोट में लगा था और महाभारत के सारे रिश्ते उनके पास थे, कोई किसी को मार रहा था, कोई किसी का कब्जा कर रहा था। 2012 से 2017 तक की सरकार महाभारत का जीवंत कलयुगी अवतार थी। विश्वकर्मा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- यह प्रश्न बार बार उठता है, एक तरफ भाजपा है जो भगवान विश्वकर्मा के मानस पुत्रों द्वारा स्थापित सेतुबंध को बचाने का कार्य करती है और दूसरी तरफ सपा, बसपा और कांग्रेस है जिसने 2005 में सेतुबंध को तोड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 4 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें