nayaindia UP Murder Police Sisiter : बड़ी बहन ने गला घोंटकर कर दी छोटी की हत्या...
सर्वजन पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश

UP : पिता के लिए खाना पहुंचाने पर शुरू हुआ था विवाद, फिर बड़ी बहन ने गला घोंटकर कर दी छोटी की हत्या…

Share
UP Murder Police Sisiter :

बाराबंकी | UP Murder Police Sisiter : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 12 साल की किशोरी की हत्या का आरोप उसकी सगी बहन पर लगा है. गायत्री रावत नाम की किशोरी का शव पुलिस ने उसी के घर को बरामद किया था. पुलिस को शक एक बोरे में बंद मिला था जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे. मृतिका के भाई ने ही अपनी विवाहिता बड़ी बहन किरण पर हत्या का आरोप लगाया था. पूरा मामला सामने आने के बाद गांव के लोगों के साथ ही पुलिस का भी माथा घूम गया. पुलिस की जांच में भी यह स्पष्ट हो गई कि किशोरी की हत्या बड़ी बहन किरण ने ही की थी. इसके बाद पुलिस ने जब बड़ी बहन को गिरफ्तार कर सकती से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी और अपना अपराध कबूल कर लिया.

UP Murder Police Sisiter :

खाना ले जाने को लेकर हुआ था विवाद

UP Murder Police Sisiter : किरण ने बताया कि उसके पिता दूसरे गांव में जमीन की रखवाली किया करते थे. वह रोज उन्हें खाना पहुंचाने जाया करती थी. वारदात वाले दिन बड़ी बहन ने छोटी बहन को कहा कि आज वह खाना पहुंचाने चली जाए. इस बात से छोटी बहन ने पूरी तरह से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों बहनों में झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में आकर बड़ी बहन ने गला दबाकर छोटी बहन की हत्या कर दी. वह बोरी में लाश डालकर घर के बाहर निकालना चाहती थी. लेकिन यह सब करते हुए उसके भाई ने उसे देख लिया जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें – बिहार के 24 वर्ष के शुभम कुमार ने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा टॉप की, और दूसरा रैंक जागृति अवस्थी का

विवादों में रहती थीं किरण

UP Murder Police Sisiter : पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि किरण का नाम काफी विवादों से जुड़ा रहा है. पहले उसने अपने प्रेमी से 2 साल पहले शादी कर ली थी. लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही ना अपने मायके चली आई और फिर कभी वापस नहीं लौटी. 22 जुलाई को किरण ने गांव में रहने वाले ही एक युवक पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था. पुलिस उस मामले की जांच कर ही रही थी कि एक और मामला सामने आ गया.

इसे भी पढ़ें-प्रेमिका को ब्लैकमेल कर सरकारी कर्मचारी करता था रेप, प्रेमी ने कर ली आत्महत्या

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 13 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें