Site icon Naya India

Uttar Pradesh : पत्नी से झगड़े के बाद स्कूल में बेड और टीवी लगाकर रहने लगा था अध्यापक, फिर…

UP School News :

हरदोई | UP School News : पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है. कई बार ये झगड़ा जब बाहर पहुंचता है तो कुछ अलग ही स्थिति बन जाती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है. जानकारी के अनुसार अध्यापक का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया. पत्नी से हुए झगड़े के बाद अध्यापक ने जो किया वह हैरान करने वाला था. जानकारी के अनुसार अध्यापक ने अपने स्कूल के कमरे में बेड और जरूरी सामान रखवा लिया. बताया गया है कि अध्यापक स्कूल के एक कमरे में घर की तरह रहने लगा था. सब कुछ सामान्य चल रहा था लेकिन उसके बाद किसी ने अध्यापक की इस करतूत का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.

BSA ने अध्यापक को किया निलंबित

UP School News : अध्यापक का यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद जांच शुरू हो गई. जांच में पाया गया कि अध्यापक स्कूल के कमरे को अपने घर की तरह प्रयोग कर रहा था. जांच के लिए जब BSA स्कूल पहुंचे तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही जांच की पूरी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी. BSA ने जांच के बाद कहा कि अध्यापक दोषी पाए गए हैं इसलिए उन पर कार्रवाई कर दी गई है. उन्होंने कहा कि विद्यालय का इस्तेमाल कभी भी निजी तौर पर नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें – एलएसी पर चीन की बढ़ती तैनाती चिंता का विषय – सेना प्रमुख जनरल नरवणे

कमरे में मिला बेड, टीवी और शराब…

UP School News : जांच के दौरान अध्यापक के कमरे से बेड और टीवी पाया गया. इतना ही नहीं अध्यापक के कमरे में कई शराब की खाली बोतलें भी पाई गई. इस पूरे मामले में माधौगंज ब्लॉक के महिमपुर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक का कहना है कि उनका उनकी पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसके बाद वे 1 दिन के लिए स्कूल में रुके थे. अध्यापक की पत्नी ने भी यही बात दोहराई. लेकिन बताया गया है कि अध्यापक पिछले कई दिनों से विद्यालय में ही रह रहा था.

इसे भी पढ़ें- जंगल में संकट, फैलेगा दंगल पे दंगल..जानें सलमान खान के शो में प्रवेश करने वाले सदस्यों की लिस्ट..

Exit mobile version