राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

यूपी की नौ सीटों पर 20 को मतदान, मैदान में 90 उम्मीदवार

Image Source: Google

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। इस उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि, नौ विधानसभा क्षेत्र में 34,35,974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 14 उम्मीदवार गाजियाबाद में हैं। सबसे कम सीसामऊ और खैर में पांच-पांच प्रत्याशी हैं। मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3,718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) और 1,917 मतदान केंद्र हैं।

चुनाव आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 843 भारी वाहन, 762 हल्के वाहन और 16,318 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। नौ विधानसभा में 18,46,846 पुरुष और 15,88,967 महिला मतदाता हैं। वहीं, 161 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के लिए 5,151 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5,171 बैलट यूनिट और 5,524 वीवीपैट तैयार किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। 1,994 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

Also Read : झारखंड : चुनावी अभियान में छाए रहे ‘रोटी, बेटी, माटी’ और आदिवासी पहचान से जुड़े मुद्दे

उपचुनाव के लिए कुल 74 आदर्श मतदान केंद्र, 10 समस्त महिला प्रबंधित मतदान केंद्र, 7 समस्त युवा कर्मी मतदान केंद्र और 6 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मान्य होंगे। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर दर्ज कराई जा सकती है। कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होंगे।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें