Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल पर योगी का पलटवार

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लखनऊ में दिए बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया। हालांकि योगी ने अपने को पद से हटाए जाने के बारे में कोई बात नहीं कही लेकिन केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल में जाकर उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। योगी ने इस बात के लिए भी केजरीवाल पर हमला किया कि उन्होंने अन्ना हजारे के साथ मिल कर कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन चलाया था और अब उसी कांग्रेस के गले मिल गए हैं।

बांदा में एक चुनावी रैली में योगी ने कहा- दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बुद्धि भी भ्रम में पड़ गई है। जेल में जाकर उनको लगता है कि अब कभी बाहर नहीं आना है। उनको मुख्यमंत्री पद का इतना लालच हो गया कि वो अपने आपको मेरे साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह उनके जेल जाने का एक रिएक्शन है। योगी ने आगे कहा- अन्ना हजारे ने जिस कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन किया था। उसी कांग्रेस को गले लगाकर केजरीवाल ने पाप किया। अन्ना हजारे कभी माफ नहीं करेंगे। दिल्ली वाले परेशान हैं कि केजरीवाल जेल में थे तो उनकी खांसी बंद थी। अब ये फिर से जेल के बाहर आ गए हैं। अब फिर सबको खांसी कर देंगे।

Exit mobile version