Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 36 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार की सुबह एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में मार्चुला के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। हादसे की वजह का पता नहीं चला है। लेकिन इतना बताया गया है कि बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया- बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे।

बताया गया है कि बस किनाथ से रामनगर जा रही थी और बस में ज्यादातर स्थानीय यात्री ही थी। यह भी बताया गया है कि दिवाली और दूसरे त्योहारों की लंबी छुट्‌टी के बाद सोमवार को पहला कामकाजी दिन था। इसलिए बस पूरी भरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की हालत बेहद खराब थी।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में थे लेकिन घटना की सूचना मिलते ही वे बैठक छोड़ कर अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए और घायलों को एक एक लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए। बस की जांच करके मंजूरी देने वाले पौड़ी और अल्मोड़ा के अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया है।

Exit mobile version