Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उत्तराखंड में 4 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Uttarakhand News :- उत्तराखंड के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मानसून के सीजन में राहत देते हुए अगले 2 दिनों तक छुट्टी दे दी गई है। वहीं 17 जुलाई को हरेला पर्व की छुट्टी रहेगी। जिसके चलते भी स्कूल बंद ही रहेंगे। वहीं 16 जुलाई को रविवार होने के कारण लगातार 4 दिन की छुट्टी रहेगी। आपदा प्रबंधन विभाग के बाद अब शासन ने भी 14 जुलाई यानी शुक्रवार और 15 जुलाई को स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है। राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएँ यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को देखते हुये सम्भावित आपदाओं के प्रबन्धन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनवाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 22 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ) तथा आंगनबाडी केन्द्रों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है, आदेश में कहा गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version