राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

उत्तराखंड का बजट सत्र सोमवार से, ऋतु ने किया भवन में पूजन

भराड़ीसैंण। उत्तराखंड का बजट सत्र (budget session) वर्ष 2021 की तरह इस बार भी राज्य के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में सोमवार से शुरू होगा। इससे पूर्व, रविवार को विधानसभा अध्यक्ष (assembly speaker) ऋतु खंडूरी भूषण (Ritu Khanduri Bhushan) ने भवन में हवन, पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख शांति और सुचारू सत्र चलने की कामना की। श्रीमती भूषण ने विश्वास व्यक्त किया कि बजट सत्र शांति और सुचारू रूप से चलेगा जिससे प्रदेश का विकास होगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य की पंचम विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 13 मार्च से राज्य की ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैंण में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले बजट सत्र यहां वर्ष 2021 में आयोजित हुआ था। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें