नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora) में पुलिस ने ढाई किलोग्राम चरस (hashish) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार (arrested) किया है। आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों से चरस एकत्र कर तराई में बेचने के लिये ले जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम को मुखबिर से चरस तस्करी की सूचना मिली। अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी की टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिये शनिवार रात को लोधिया बैरियर के पास जाल बिछाया था।
रणनीति के अनुसार दोनों तस्कर जीवन सिंह और प्रकाश सिंह बिष्ट निवासीगण ग्राम परवड़ा, तहसील धारी, जनपद-नैनीताल पुलिस के जाल में फंस गये। दोनों को तत्काल मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से लगभग ढाई लाख रुपये की चरस बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वह बरामद चरस को आसपास के सस्ते दामों में खरीद कर लाये हैं और तराई में बेचने के लिये ले जा रहे थे। इससे उन्हें अच्छी खासी आय हो जाती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज राय की ओर से पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया है। (वार्ता)