nayaindia Republic Day parade tableau Manaskhand Ritu Bhushan Khanduri गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम रही झांकी को ऋतु ने दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड

गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम रही झांकी को ऋतु ने दिखाई हरी झंडी

ByNI Desk,
Share

कोटद्वार/देहरादून। गणतंत्र दिवस परेड-2023 (Republic Day parade) में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रथम स्थान पर रही उत्तराखंड राज्य की झांकी ‘मानसखंड’ (Manaskhand) को जनता के अवलोकन हेतु रविवार को कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण (Ritu Bhushan Khanduri) ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस झांकी का प्रदर्शन पांच अप्रैल से 18 मई तक प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों एवं मुख्य शहरों में जनमानस के सम्मुख किया जा रहा है।

श्रीमती भूषण ने इस दौरान कहा कि हमारे लिए मानसखंड आधारित यह झांकी गौरव पूर्ण है। इसमें हमारी संस्कृति को उजागर किया गया है। उन्होंने कहा कि झांकी को राज्य गठन के बाद पहली बार प्रथम स्थान मिला है। झांकी में जागेश्वर मन्दिर, छोलिया नृत्य, राज्य पक्षी मोनाल, कस्तुरी मृग, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, वनों का समावेश से तैयार सुन्दर झांकी दर्शायी गयी है। उन्होंने सभी लोगों से इस भव्य झॉकी को देखने के साथ ही सभी से इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की, जिससे हम पूरे देश में अपने उत्तराखंड को प्रसिद्ध कर सकें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें