Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

औली में होंगे विंटर गेम्स, स्कीइंग परीक्षण शुरू

देहरादून। जोशीमठ में भू धंसाव का असर औली (Auli) की पर्यटन भू गतिविधियों पर भी पड़ा है। बर्फबारी के बावजूद औली (Auli) सूना पड़ा है। गिने चुने पर्यटक ही यहां पहुंच रहे हैं। वहीं अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने स्पष्ट किया है कि औली में इस बार विंटर गेम (Winter Games) कराए जाएंगे। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं ने भी सुरक्षित औली का संदेश देने के लिए स्कीइंग (skiing) परीक्षण शुरू कर दिया है।

बता दें कि औली में पर्यटन व्यवसाय से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। यहां बर्फबारी के दौरान पर्यटन का पीक सीजन होता है। पर्यटन मंत्री महाराज ने स्पष्ट किया कि पर्यटन विभाग औली में शीतकालीन खेल कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version