राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बांग्लादेश मुद्दे पर धामी ने कहा कैंडल मार्च निकालने वाली टोली गायब है

देहरादून। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विपक्ष पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने तंज कसा है। उन्होंने देहरादून में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बांग्लादेश में जो हालात बने हुए हैं, उसे लेकर मेरे मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि जब देश या विदेश में कोई घटना होती है तो हमारे प्रतिपक्ष के नेता बयान देते हैं, कभी कैंडल मार्च (Candle March) निकालते हैं। शोक प्रकट करते हैं, कभी समर्थन तो कभी विरोध करते हैं। धामी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर इस पैमाने पर अत्याचार हो रहा है। उनके साथ वहां पर अमानवीय व्यवहार हो रहा है। सड़कों पर उन्हें आना पड़ रहा है, घरों को छोड़ कर भागना पड़ रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं को त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि अभी तक प्रतिपक्ष के नेता ने न कोई बयान जारी किया है और न ही कैंडल मार्च निकालने वाली टोली ने कुछ कहा है, वह टोली भी गायब है।

जाति में बांटने वाले नेता भी इस दौरान सामने नहीं आ रहे हैं। जबकि, बांग्लादेश में एक समुदाय के लोगों पर लगातार उत्पीड़न हो रहा है, उसमें 90 फीसदी लोग दलित समुदाय से हैं। मालूम हो कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विपक्ष की चुप्पी पर लगातार भाजपा उन्हें घेर रही है। लोकसभा में बीते दिनों भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि वे गाजा के लिए ट्वीट करते हैं, लेकिन, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले पर कुछ नहीं बोलते और न ही उनकी और से ट्वीट आता है। बता दें कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं, दलितों पर अत्याचार हो रहा है, उनके घरों, दुकानों को लूटा जा रहा है। स्थिति यह है कि वहां से लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

Also Read:

भारत को महाशक्ति बनाने में युवाओं का है अहम योगदान: नायब सैनी

आरक्षण में केंद्र कानून लाए: मायावती

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें