Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उत्तराखंड के बागेश्वर में बर्फबारी का अलर्ट

Bageshwar Dham Snowfall :- प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। पर्वतीय इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। मैदानी इलाकों में तापमान कम होने लगा है। मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड के दो पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है।

साथ ही दोनों जनपदों में चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं। जिस कारण ठंड में इजाफा हो गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version