kenchi Dham: नैनीताल में बढ़ते पर्यटक वाहनों के दबाव के चलते पार्किंग निर्माण के कई प्रोजेक्ट तेजी से पूरे हो रहे हैं, लेकिन ये भी जाम की समस्या का स्थाई समाधान नहीं दे पा रहे।
मेट्रोपोल, नेशनल होटल के पास मैकेनाइज्ड पार्किंग और रुसी बाईपास की अस्थाई पार्किंग के प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद शहर में नई पार्किंग के लिए जगह खत्म हो जाएगी।
इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने हल्द्वानी में पर्यटक वाहनों को रोकने और शटल सेवा से पर्यटकों को नैनीताल पहुंचाने की योजना बनाई है।
इसके लिए रानीबाग और काठगोदाम क्षेत्र में भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वर्तमान में डीएसए, मेट्रोपोल, और सूखाताल की पार्किंग फुल होने के बाद पर्यटक वाहनों को रुसी बाईपास पर रोका जाता है, जहां से शटल सेवा उन्हें नैनीताल पहुंचाती है।
also read: वायनाड सीट से प्रियंका गांधी एक लाख वोटों से आगे
कैंची धाम के दबाव के चलते नई व्यवस्था
नैनीताल और कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते अब हल्द्वानी और कालाढूंगी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें आम हो गई हैं।
भले ही एंट्री प्वाइंट्स पर पर्यटक वाहनों को रोका जा रहा है, लेकिन दबाव कम नहीं हो पा रहा।
शहर में फिलहाल ढाई हजार वाहनों को पार्क करने के लिए चार पार्किंग प्रोजेक्ट्स पर काम बाकी है। लेकिन पर्यटकों की संख्या और वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए अब हल्द्वानी क्षेत्र में ही पर्यटक वाहनों को रोकने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इससे यातायात का प्रबंधन बेहतर होगा और नैनीताल व कैंची धाम तक पहुंचना आसान हो सकेगा।
शटल सेवा से कैंची धाम पहुंचेंगे
डीएम वंदना सिंह ने जानकारी दी है कि भविष्य में पर्यटक वाहनों का दबाव और बढ़ने की संभावना को देखते हुए हल्द्वानी के रानीबाग और काठगोदाम क्षेत्र में पर्यटक वाहनों को पार्क कर शटल सेवा के जरिए नैनीताल और कैंची धाम पहुंचाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
इस योजना के तहत पार्किंग निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नैनीताल में वर्तमान में पार्किंग और होटलों के भीतर लगभग चार हजार वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
इस योजना के लागू होने के बाद वाहन पार्किंग की क्षमता में ढाई हजार वाहनों का इजाफा होगा, जिससे ट्रैफिक दबाव कम होगा और पर्यटकों की यात्रा सुगम बनेगी।