sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

यूकेपीएससी पेपर लीक मामला: पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल गिरफ्तार

यूकेपीएससी पेपर लीक मामला: पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल गिरफ्तार

हरिद्वार। पेपर लीक कांड (Paper Leak Scandal) में फरार चल रहे 50,000 के इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल (Sanjay Dhariwal) को आखिरकार एसआइटी (SIT) ने गिरफ्तार (Arrested) कर ही लिया। उसके कब्जे से सवा चार लाख की नकदी और दो ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UPSC) की पटवारी और जेई एई भर्ती परीक्षा (JE Recruitment Exam) का पेपर लीक करने के मामले में नारसन के मोहम्मदपुर गांव (Mohammadpur Village) का प्रधान व भाजपा का पूर्व मंगलौर मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल एसआइटी की पकड़ से लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर आइजी गढ़वाल करण सिंह नागन्याल (Karan Singh Nagnyal) ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

ये भी पढ़ें- http://सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी

वहीं एसआइटी कुर्की से पहले मुनादी की कार्रवाई अंजाम दे चुकी थी। जबकि कुर्की के लिए भी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जा चुका था। कोर्ट से हरी झंडी मिलने पर किसी भी दिन कुर्की की कार्रवाई की जानी थी। दूसरी तरफ एसआइटी की एक टीम शिद्दत से संजय धारीवाल की तलाश में जुटी थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसआइटी की टीम ने नारसन क्षेत्र से संजय धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह (Ajay Singh) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संजय धारीवाल की निशानदेही पर अभ्यर्थियों को नकल स्थलों तक लाने व परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने में इस्तेमाल किए गए वाहन एचआर 75-5692 को मौहम्मदपुर जट हरिद्वार स्थित घर से बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें- http://सीआरपीएफ अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

जबकि संजय धारीवाल के भाई सुधीर के करनाल हरियाणा स्थित मकान से कुल 4.25 लाख व दो ब्लैक चैक बरामद किए हैं। इस धनराशि में से एक लाख दस हजार रुपये पटवारी भर्ती और तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये व दोनों चैक एई /जेई भर्ती से सम्बन्धित छात्रों से लिए गए थे। आरोपित के भाई सुधीर व बहन के दामाद दीपेन्द्र पंवार (Dipendra Panwar) उर्फ सोनू निवासी मुकन्दरपुर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर (कोचिंग संचालक) को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों अभियोगों पटवारी और जेईई में वर्तमान तिथि तक कुल 38 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। जांच अभी चल रही है। (आईएएनएस)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें