Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Snowfall से और भी खूबसुरत हुआ Uttrakhand, नए साल के लिए बेहतरीन स्पॉट

Uttrakhand Snowfall

Uttrakhand Snowfall: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस समय पहाड़ों में बर्फबारी-बारिश और निचले ईलाकों में बारिश हो रही है, जिससे सर्दी के तेवर और ज्यादा बढ़ गए है।

इस समय उत्तराखंड किसी जन्नत से कम नहीं लग रहा है। पहाड़ों ने बर्फ की मोटी चादर ओढ़ रखी है। बर्फबारी के बाद से देवभूमि कहे जाने वाला उत्तराखंड और भी ज्यादा हसीन और सुंदर हो गया है।

उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी ने राज्य के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करने पर मजबूर कर दिया है। बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है और शाम होते ही शीतलहर ने ठंड को और बढ़ा दिया है।

also read: राजस्थान की ये जगह सर्दियों में बनी कश्मीर, पर्यटकों की भी पहली पसंद

केदारनाथ में बर्फबारी से बढ़ी सर्दी

image- the economic times

केदारनाथ में ताजा बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी ने न केवल पहाड़ों की खूबसूरती को और निखार दिया है, बल्कि तापमान में भी भारी गिरावट आई है।

बीते दिनों नागटिब्बा, धनोल्टी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगी जैसी जगहों पर भारी बर्फबारी हुई, जिससे देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भी सर्दी बढ़ गई है।

दिन में धूप से थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन सुबह और शाम को कड़ाके की सर्दी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।

हालांकि, इस बर्फबारी ने उत्तराखंड की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं और पर्यटकों के बीच बर्फबारी का आनंद लेने का क्रेज बढ़ गया है। इन दिनों ट्रैकिंग करने वालों की संख्या भी अधिक देखने को मिल रही है।

गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, राड़ी टॉप, धराली, मुखबा, जानकी चट्टी, खरसाली, नारायण पुरी, ओसला, गंगाड़, लिवाड़ी, फिताड़ी, हरकीदून, संकारी, और केदारकांठा जैसी जगहों पर बर्फबारी जोरों से हो रही है।

नए साल के जश्न के लिए परफेक्ट

pic- jagran

बर्फबारी के कारण देहरादून में ठिठुरन बढ़ गई है, और इस सर्द मौसम का आनंद लेने के लिए पर्यटक टिहरी के विभिन्न स्थलों पर पहुंच रहे हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां पर्यटक बर्फबारी का पूरा मजा ले सकते हैं।

केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है और तापमान में गिरावट आ रही है। हालिया बर्फबारी के बाद यहां एक से डेढ़ फीट तक बर्फ जम गई है। मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को और ज्यादा बर्फबारी की संभावना जताई है।

वहीं वर्ल्‍ड फेमस औली में सफेद चादर बिछने के बाद पर्यटक खासे उत्साहित हैं। औली का दीदार करने के लिए रोजाना 500 से ज्यादा पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं, और उनकी नजरें औली की बर्फीली सुंदरता पर जम गई हैं।

Exit mobile version