Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वक्फ बिल लोकसभा से पास

वक्फ संशोधन बिल

वक्फ बिल

नई दिल्ली। नौ घंटे से ज्यादा की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया। रात करीब साढ़े 10 बजे चर्चा समाप्त होने के बाद बिल को वोटिंग के लिए रखा गया। भाजपा और उसकी सभी सहयोगी पार्टियों ने बिल के समर्थन में वोट किया, जबकि कांग्रेस और समूचे विपक्ष ने बिल के खिलाफ वोट किया।

गुरुवार को सरकार इसे राज्यसभा में पेश करेगी। बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में कोई गैर मुस्लिम नहीं शामिल होगा।

इससे पहले बुधवार को प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद दोपहर 12 बजे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया। उन्होंने बिल वक्फ पेश करते हुए करीब एक घंटे का भाषण किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पुराने वक्फ कानून की धारा 40 को समाप्त किया जा रहा है।

इस धारा के तहत ही किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति घोषित करने का अधिकार था। उन्होंने कहा कि अगर यह कानून नहीं लाया जाता तो संसद की इस इमारत को भी किसी दिन वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिया जाता।

वक्फ बिल पर सरकार का पक्ष, सहयोगी दलों का समर्थन

रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने पांच मार्च 2014 को 123 प्राइम प्रॉपर्टी दिल्ली वक्फ बोर्ड ट्रांसफर कर दी। ऐसा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अल्पसंख्यक वोटों के लिए किया गया, पर चुनाव हार गए।

रिजिजू ने कहा, ‘अगर हमने आज यह संशोधन बिल पेश नहीं किया होता, तो जिस इमारत में हम बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में नहीं आती तो कई अन्य संपत्तियां भी गैर अधिसूचित हो गई होतीं’। उन्होंने कहा, ‘वक्फ बिल के खौफ से भारत के लोग आजादी चाहते हैं’।

वक्फ बिल का केंद्र सरकार में शामिल सभी सहयोगी दलों ने समर्थन किया। तेलुगू देशम पार्टी, जनता दल यू, लोक जनशक्ति पार्टी, शिव सेना, एनसीपी सहित सभी पार्टियों ने बिल के समर्थन में भाषण दिया और वोट किया। सबसे दिलचस्प मामला उद्धव ठाकरे की शिव सेना का रहा।

उसके सांसद अरविंद सावंत ने बिल पर भाषण दिया लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि वे वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं या विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से पार्टी के उप नेता गौरव गोगोई ने बिल पर अपनी बात रखी। भाजपा की ओर से अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे आदि ने वक्फ बिल पर बात रखी।

Also Read: बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पार्टी छोड़ते हैं

Pic Credit: ANI

Exit mobile version