कोलकाता। पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और सीआरपीएफ की टीम पर हमले के बाद अब ईडी की टीम के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को ईडी की उस टीम के अधिकारियों पर केस दर्ज किया है, जिन पर शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में भीड़ ने हमला किया था। अधिकारियों के खिलाफ घर में जबरन घुसने और महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाए गए हैं। ईडी की ओर से दंगा भड़काने और हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि ये अधिकारी राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में उत्तरी 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद के सदस्य शाहजहां शेख और शंकर अध्य के घर छापा मारने गए थे। लेकिन शेख के घर का ताला तोड़ते समय उनकी टीम पर हमला हो गया, जिसकी वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा। हमले के अगले दिन यानी छह जनवरी को पुलिस ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की। एक एफआईआर एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ और दो एफआईआर अनजान लोगों के खिलाफ हुई हैं।
इस बीच ईडी की तरफ से तृणमूल नेता नेता शाहजहां शेख के लिए लुकआउट सरकुलर जारी किया गया है। बताया जा रहा कि ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर शेख के घर के केयरटेकर की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। ईडी अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें आपराधिक रूप से कहीं दाखिल होने, चोरी करने की मंशा और महिला की अस्मत का उल्लंघन करना शामिल है।