Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोलकाता कांड में बड़ा खुलासा

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और उसके बाद हत्या किए जाने की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। घटना के बाद जूनियर डॉक्टर के घर पर एक के बाद एक तीन फोन कॉल की गई थी। इनमें से आखिरी कॉल में घटना का शिकार हुई डॉक्टर के पिता से कहा गया था कि उनके बेटी के खुदकुशी कर ली है। इससे पहले दो कॉल में उनको जल्दी अस्पताल पहुंचने को कहा गया था। डॉक्टर के पिता ने घटना के अगले ही दिन इसके बारे में जानकारी दी थी लेकिन अब तीनों कॉल की ऑडियो सामने आ गई है।

हालांकि इस ऑडियो के स्रोत का पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि यह नौ अगस्त की सुबह के फोन कॉल्स की रिकॉर्डिंग हैं। इसके मुताबिक नौ अगस्त की सुबह जूनियर डॉक्टर के घर पर फोन करके जल्दी आने को कहा गया। फोन करने वाले ने अपने को अस्पताल का अस्टिटेंट सुपरिंटेंडेंट बताया था। उसने कहा था कि उनकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और उनकी हालत ठीक नहीं है। दूसरी कॉल भी जल्दी आने के लिए थी और तीसरी कॉल में कहा गया का उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है और उसकी मौत हो गई है।

इससे इन आरोपों को बल मिल रहा है कि घटना के बाद किसी को बचाने का प्रयास किया जा रहा था। तभी जूनियर डॉक्टर का क्षत विक्षत शव देखने के बाद भी उसे सुसाइड बनाने का प्रयास किया जा रहा था। घटना के अगले ही दिन जूनियर डॉक्टर के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी के साथ रेप और मर्डर की घटना को अस्पताल ने खुदकुशी बताने का प्रयास किया था। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को भी लग रहा है कि इस मामले में सबूत मिटाने का प्रयास हुआ है।

तभी सीबीआई के अधिकारी मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जानकार सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी ये मानकर चल रहे हैं कि अगर इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल थे तो सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने में भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। इस आधार पर केंद्रीय एजेंसी घटना की जांच कर रही है, ताकि वह रेप और मर्डर की इस घटना के पीछे की सच्चाई तक पहुंच सके। इस बीच घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई इस मामले में कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष की जांच कर रही है।

Exit mobile version