Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोलकाता रेप, मर्डर के आरोपी का पॉलीग्राफ आज होगा

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और उसकी जघन्य हत्या करने के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट शनिवार को नहीं हो सका। अब उसका पॉलीग्राफ टेस्ट रविवार को होगा। बाकी आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट शनिवार को हो गया। मुख्य आरोपी संजय रॉय से जेल में, जबकि पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, चार अन्य डॉक्टर,  जिन्होंने पीड़ित डॉक्टर अभया के साथ आठ अगस्त की रात को डिनर किया था और एक वॉलंटियर से सीबीआई दफ्तर में पूछताछ की गई।

इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच चल रही है। अदालत ने अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपी है। सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उसकी कॉपी अलीपुर सीजेएम कोर्ट को सौंप दी है। गौरतलब है कि नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।

इसके खिलाफ देश भर में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया है। कोलकाता के डॉक्टर शनिवार को लगातार 16वें दिन हड़ताल पर रहे। बाकी संगठनों ने हड़ताल खत्म कर दी है। इस बीच रेजिडेंट डॉक्टरों की एक टीम ने शनिवार, 24 अगस्त को सीबीआई के अधिकारियों से मुलाकात की। शनिवार को एक डॉक्टर ने कहा कि वे सीबीआई की जांच और उससे जुड़े जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं। डॉ. किंजल ने कहा कि हमने सभी आरोपियों का पता लगाने के लिए डेडलाइन मांगी, लेकिन उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा- हमारी एकमात्र मांग न्याय है।

Exit mobile version