कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने अल्पसंख्यकों को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को अपना अल्पसंख्यक मोर्चा खत्म कर देना चाहिए। शुभेंदु ने यह भी कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुओं को बचाएगी और संविधान को बचाएगी। उन्होंने कहा कि वे अपने चुनाव क्षेत्र में हिंदू, मुस्लिम सबके लिए काम करते हैं, फिर भी भाजपा को हिंदुओं की पार्टी बता कर काले झंडे दिखाए जाते हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार, 17 जुलाई को कहा- ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन अब हम यह नहीं कहेंगे। अब हम कहेंगे ‘जो हमारे साथ, हम उनके साथ…’ सबका साथ, सबका विकास कहना बंद करो। पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शुभेंदु ने कहा- भाजपा को अल्पसंख्यक मोर्चा की भी जरूरत नहीं है। हम जीतेंगे, हम हिंदुओं को बचाएंगे और संविधान को बचाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनाव में ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया था।
बाद में शुभेंदु ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा- यह नारा प्रधानमंत्री ने दिया था और यह अभी भी कायम है। भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर मैंने बहुत दुख के साथ अपनी बात रखी कि भाजपा की राज्य इकाई को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होना चाहिए, न कि उन लोगों के साथ जो भाजपा के साथ नहीं खड़े हैं। मैंने जो कहा- वो राजनीतिक बयान है और इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे से कोई लेना देना नहीं है।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा- जब मैं अपने चुनाव क्षेत्र में जाता हूं तो वहां विकास कार्यों से हिंदू और मुस्लिम दोनों को फायदा होता है। फिर भी हमें सुनने को मिलता है कि भाजपा एक हिंदू पार्टी है। हमें काले झंडे दिखाए जाते हैं और हमारी गाड़ियों पर पत्थर फेंके जाते हैं। उन्होंने कहा- हमने अब तक जो कुछ भी किया है। वह देश के हर नागरिक के लिए है, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। मेरे बयान निजी हैं और इसका पार्टी की सोच से कोई लेना देना नहीं है। मेरे चुनाव क्षेत्र में अल्पसंख्यक मोर्चा के मिलन उत्सव में सात सौ लोगों के साथ ईद मनाई और भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली को एक भी वोट नहीं मिला। सांप्रदायिक मतदान ने भाजपा को बहुत प्रभावित किया।