कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली है। पहले अखिलेश यादव ने यह दावा किया और उसके बाद ममता ने कहा कि वे इससे सहमत हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार, 21 जुलाई को कोलकाता के एस्प्लेनेड में शहीद दिवस रैली का आयोजन किया था, जिसमें अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में एकतरफा जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस की यह पहली बड़ी रैली थी। ममता हर साल शहीद दिवस रैली का आयोजन करती हैं, जिसमें लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। तृणमूल की शहीद दिवस रैली में अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला किया और उस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे।
ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव की इस बात सहमति जताई। उन्होंने भी कहा कि दिल्ली की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। ममता ने आगे कहा- मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों। आप यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं। मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है। मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है।