Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बंगाल सरकार पर राज्यपाल का निशाना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा। चुनाव के बाद से राज्य के कई हिस्सों में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर मौत का तांडव हो रहा है और राज्य सरकार हिंसा के शिकार लोगों को राज भवन नहीं आने दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराजगी जताते हुए कहा कि बंगाल की सीएम संविधान की उपेक्षा नहीं कर सकती हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को पुलिस ने भाजपा के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और चुनावों के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों को राजभवन जाने से रोक दिया था। इसके अगले दिन राज्यपाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि लोगों को रोकने के पीछे कारण यह था कि राजभवन के आसपास धारा 144 लागू है। बहरहाल, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा- मैंने इन सभी लोगों को राजभवन आने और मुझसे मिलने की लिखित इजाजत दी थी, इसके बावजूद उन्हें राजभवन आने से रोका गया। मैं ये जानकर स्तब्ध हूं कि कुछ कारण बताकर इन सभी लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने से रोका गया।

राज्यपाल ने नाराजगी जताते हुए कहा- मुख्यमंत्री संवैधानिक नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकती हैं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करे। राज्य में मौत का तांडव हो रहा है। पंचायत चुनावों के दौरान मैंने अपनी आंखों से देखा है। मैं राज्य में कई जगह गया था। इन चुनावों में भी हिंसा, हत्या, डराने, धमकाने के कई मामले सामने आए हैं। ये जारी नहीं रह सकता है।

Exit mobile version