Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसे में कटा जवान युवती का सिर, पांच साथी भी गंभीर घायल

नोएडा | Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक भीषण कार एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें मारी गई युवती की स्थिति बेहद ही भयावह हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवती के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में लगी हुई है।

Noida Road Accident:  जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर बीती आधी रात को एक कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने बताया कि, कार में सवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली 25 साल की युवती भूमिका जादौन और उसके साथी रोबिन, प्रभाष, हरप्रीत, अभिषेक व श्वेता गिझौड़ एलिवेटेड रोड से गुजर रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें युवती की मौत हो गई और उसके पांच साथी घायल हो गए।

युवती का कट गया सिर
Noida Road Accident:  ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि, इसमें भूमिका जादौन का सिर डिवाइडर से टकराकर कट गया, जबकि, अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उनमें भी दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

एक ही कंपनी काम करते थे सभी साथी
Noida Road Accident:  बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई युवती भूमिका जादौन नोएडा स्थित ’यूनिवो’ नाम की कंपनी में काम करती थी। हादसे में घायल लोग भी उसी कंपनी में काम करते हैं।

Exit mobile version