विदेश

यूएई की पाक के एसएमई क्षेत्र को 20 करोड़ डालर की मदद

ByNI Desk,
Share
यूएई की पाक के एसएमई क्षेत्र को 20 करोड़ डालर की मदद
इस्लामाबाद। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से संसाधनों से जूझ रहे पाकिस्तान के लघु और मझौले उद्यमों के विकास के लिए 20 करोड़ डालर की मदद मिली है। यूएई के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद नाहयान गुरुवार को पाकिस्तान की यात्रा पर आए थे। प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्तीय सलाहकार अब्दुल हफीज शेख ने गुरुवार को यूएई के तरफ से लघु और मझौले उद्यमियों को 20 करोड़ डालर की मदद के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। हफीज ने कहा,“ यूएई से प्राप्त राशि का इस्तेमाल छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के लिया किया जायेगा। यह मदद दोनों राष्ट्रों के मध्य बढ़ती मैत्री और आर्थिक रिश्तों का प्रमाण है। डान के अनुसार युवराज ने उद्यम विकास खलीफा कोष (केएफईडी) से पाकिस्तान को 20 करोड़ डालर आवंटित करने का निर्देश दिया गया है। यह राशि पाकिस्तान सरकार को स्थिर और संतुलित अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगी। युवराज की पाकिसतान यात्रा के दौरान श्री खान से मुलाकात में दोनों देशों के बीच उभयपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
Published

और पढ़ें