इस्तांबुल। तुर्की बलों के कब्जे वाले उत्तरी सीरिया में हुए एक कार विस्फोट में तुर्की के तीन सैनिकों समेत 10 लोगों की मौत हो गई।
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हमारे तीन भाई एक ट्रैफिक सिग्नल पर कार विस्फोट में शहीद हो गए। सीरियाई मानवाधिकार निगरानी समूह ने बताया है कि सुलुक गांव में कार विस्फोट में तीन सैनिकों और तुर्की समर्थित सात लड़ाकों की मौत हुई। अमेरिका समर्थित सीरिया की कुर्द पीपल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) मिलिशिया के खिलाफ तुर्की ने पिछले अक्टूबर से ही युद्ध छेड़ रखा है। अंकारा वाईपीजी को ‘आतंकवादी’ मानता है।
Tags :