ताजा पोस्ट

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 13 मरे

ByNI Desk,
Share
अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 13 मरे
शेबरघन। अफगानिस्तान के जाजवान क्षेत्र में देर रात विशेष अभियान के तहत सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 11 तालिबानी आतंकवादी और सरकार समर्थक स्थानीय नेता समेत 13 लोग मारे गये। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने कहा,“ यह मुठभेड़ जाजवान सारी पुल के करीब सोमवार रात हुई जब तालिबानी आतंकवादियों ने विद्रोही सेनानियों के रूप में पहचाने जाने वाले सरकार समर्थित ट्राइबल मिलिशिया समूह पर हमला किया।” अजर ने बताया कि 11 आतंकवादियों की लाशें स्थानीय गांववासियों को या अफगान रेड क्रिसेंट आर्मी को सौंप दी जाएगी। इस मुठभेड़ में निशाना स्थानीय नेता तोफान था जिसने विद्रोही लड़ाकों के दल का नेतृत्व किया था और जो कि इस हमले में मारा गया। देशभर में इस साल जनवरी में कुल आठ लोग मारे गये हैं। किसी जमाने में देश पर शासन करने वाले तालिबान आतंकवादियों ने 2001 के अंत में बेदखल होने से पहले सशस्त्र विद्रोह का नवीनीकरण किया और सरकारी सैनिकों के अलावा नागरिकों की भी हत्या की। अफगानी सेना द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले के जवाब में तालिबानी आतंकवादियों ने प्राय: जिला कार्यालयों, सैन्य शिविरों और सुरक्षा जांच चौकियों पर हमले किये हैं।
Published

और पढ़ें