Naya India

ट्यूनीशिया के तट पर नाव पलटने से 34 प्रवासी लापता

ट्यूनिस। ट्यूनीशिया (Tunisia) के दक्षिण-पूर्वी तट के पास एक नाव (Boat) के पलट जाने से 34 प्रवासी लापता हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को अधिकारी के हवाले से बताया कि उप-सहारा देशों के 38 प्रवासियों को लेकर नाव गुरुवार को ट्यूनीशिया के स्फैक्स प्रांत (Sfax Province) से यूरोपीय तट (European Coast) के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि चार प्रवासियों को बचा लिया गया है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। ट्यूनीशियाई तट रक्षक ने कथित तौर पर पिछले 48 घंटों में इटली जाने वाली 56 नावों को देश से बाहर जाने से रोक दिया है।

ये भी पढ़ें- http://नौकरी के बदले जमीन मामले की सीबीआई जांच में शामिल तेजस्वी यादव

बीबीसी (BBC) की रिपोर्ट के अनुसार, ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के हाउसेम जेबाब्ली (Housem Jebabli) ने कहा कि देश छोड़ने की कोशिश कर रहे 3,000 से अधिक प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है। दो दिनों में डूबने वाली यह पांचवीं प्रवासी नाव है और अधिकारियों का मानना है कि यह इटली की ओर जा रही थी। ट्यूनीशिया यूरोप जाने वाले प्रवासियों के लिए एक लॉन्च पैड बन गया है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल इटली पहुंचे कम से कम 12,000 प्रवासी ट्यूनीशिया से चले गए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1,300 थी। पिछले महीने, ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैयद ने देश में रहने वाले उप-सहारा अफ्रीकी प्रवासियों पर अपराध की लहर पैदा करने का आरोप लगाया और उन्हें जनसांख्यिकीय खतरे के रूप में वर्णित किया। (आईएएनएस)

Exit mobile version