विदेश

अफगानिस्तान में 69 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

ByNI Desk,
Share
अफगानिस्तान में 69 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण
फिरोज कोह। अफगानिस्तान के पश्चिमी घोर प्रांत में सेना के भारी दबाव में कारण 69 आतंकवादियों ने सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। प्रांतीय गवर्नर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गवर्नर गुलाम नासिर खाजे ने बताया कि अफगानी सेना ने पिछले एक हफ्ते से शहराक जिले में आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान चला रखा है और अब तक लगभग 300 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा 69 आतंकवादियों ने सोमवार शाम हथियार डाले। उन्होंंने कहा कि पूर्व तालिबानियों के हथियार डालने से इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने घोर में अन्य तालिबानी आतंकवादियों से भी हथियार डालने का आग्रह करते हुए यह भी चेताया कि सुरक्षा बल आतंकवादियों के सफाये में कोई नरमी नहीं बरतेंगे और या तो वे आत्मसमर्पण कर दें या इस क्षेत्र से बाहर चले जाएं। उनकी इस घोषणा पर तालिबान ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।
Published

और पढ़ें