Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान से कुल 3000 शरणार्थी लौटे अफगानिस्तान

काबुल। कुल 3,000 अफगान शरणार्थी (Afghan Refugees) पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से अपने देश अफगानिस्तान लौट आए हैं। काबुल के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मामलों के मंत्रालय (Ministry) ने मंगलवार को एक बयान में ये जानकारी दी। शरणार्थियों को अफगानिस्तान वापस भेजने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। सोमवार को 3,000 शरणार्थी अफगानिस्तान पहुंचे। पिछले छह महीनों में 270,000 से अधिक अफगान शरणार्थी ईरान से भी लौटे हैं।

ये भी पढ़े- http://यूपी के इस गांव में नहीं होता होलिका दहन

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अफगान दुनिया भर में सबसे बड़ी शरणार्थी आबादी में से एक हैं। दुनिया में 2.6 मिलियन पंजीकृत अफगान शरणार्थी हैं, जिनमें से 2.2 मिलियन अकेले ईरान (Iran) और पाकिस्तान में पंजीकृत हैं। अन्य 3.5 मिलियन लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हैं, जो देश के भीतर ही शरण की तलाश में अपने घरों से भाग गए हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version