Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अफगानिस्तान में सभी एयरपोर्ट अब चालू

Afghanistan News :- अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को कहा कि देश के सभी हवाई अड्डे वर्तमान में चालू हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि 20 विदेशी उड़ानें प्रतिदिन देश के हवाई क्षेत्रों का उपयोग कर रही हैं। मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, परिवहन और उड्डयन संस्थान के स्नातक समारोह में परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री हमीदुल्लाह अखुंदजादा ने कहा कि अफगानिस्तान को आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है।

मंत्रालय ने कहा, विमानन उद्योग के विकास में शिक्षित होने के लिए तीस छात्रों को उज्बेकिस्तान भेजा गया था। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद काबुल में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें बंद कर दी गईं थी। तालिबान सरकार और कुछ क्षेत्रीय देशों के बीच बातचीत के बाद सेवा धीरे-धीरे फिर से शुरू हो गई है। (आईएएनएस)

Exit mobile version