विदेश

अजग-गजब : एक बार बैंक लूट कर गया फिर 24 घंटे के अंदर दोबारा उसी बैंक को लूटने पहुंच गया...

Share
अजग-गजब : एक बार बैंक लूट कर गया फिर 24 घंटे के अंदर दोबारा उसी बैंक को लूटने पहुंच गया...
कैलिफोर्निया | Bank Robbery America Police : दुनिया भर से कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जो अपराध के होने के बावजूद हास्य पद होते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया से सामने आया है. जहां एक बार बैंक लूटने के बाद 24 घंटा भी इंतजार नहीं किया गया और दूसरी बार वही जो रूसी बैंक को लूटने पहुंच गया. हालांकि आरोपी दूसरी बार बैंक लूटने में कामयाब नहीं हो सका उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सैमुअल ब्राउन है और उसके उम्र 33 वर्ष की तैयारी बताई जा रही है. आरोपी ने स्वीकार कर लिया है कि इसके पहले भी बैंक उसी में लूटी थी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे हुए पैसे भी बरामद कर लिए है. Bank Robbery America Police :

क्या है मामला

Bank Robbery America Police : कैलिफोर्निया के न्यू हॉप स्ट्रीट चेंज में एक बैंक में कैशियर को होस्टेज बनाकर बैंक लूट लिया गया था. इस वारदात में लुटेरे ने बड़ी मात्रा में केस में रखी नकदी और लॉकर में पड़े जेवरात लूट लिए थे. लुटेरे के निकलने के तुरंत बाद बैंक ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस बैंक और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. इसके साथ ही आरोपी की पहचान के लिए भी पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग पाया था. इसे भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : मदरसे के शिक्षक पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने कहा निकाह का झांसा देकर…

अगले ही दिन फिर पहुंच गया बैंक

Bank Robbery America Police : अगले दिन भी पुलिस बैंक में जांच के लिए पहुंची थी लेकिन फिर से वही लुटेरा बैंक लूटने पहुंच गया. इस बार वह अपने प्लान में कामयाब नहीं हो सका और पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी लुटेरे ने कहा कि उसे लगा था कि पुलिस अपना काम कर चली गई होगी तो मैं एक बार और हाथ साफ कर सकता हूं. पुलिस ने आरोपी लुटेरे को काउंटी जेल में बंद कर दिया है. पुलिस को शक है कि आरोपी लुटेरे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसे भी पढ़ें-KKR VS RCB IPL : एलिमिनेटर मुकाबले की पहले कोहली का आया बड़ा बयान, कहा…
Published

और पढ़ें