विदेश

अमेरिका ने किया बैन, अब दुनिया में जॉनसन एंड जॉनसन पर लग सकती है पाबंदी...

ByNI Desk,
Share
अमेरिका ने किया बैन, अब दुनिया में जॉनसन एंड जॉनसन पर लग सकती है पाबंदी...
नई दिल्ली । johnson and johnson News : इंग्लैंड की काफी पुरानी हेल्थ केयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पर अब दुनिया भर में प्रतिबंध लगाया जा सकता है. बता दें कि अमेरिका और कनाडा में इसकी बिक्री पर 2020 से ही प्रतिबंध लग गया है. अमेरिका रेगुलेटर्स ने दावा किया है कि इस कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले अवशेष मिले हुए हैं. बच्चों के लिए इसका इस्तेमाल काफी हानिकारक हो सकता है इसलिए अमेरिका ने उसे बैन कर दिया है. इस दावे के साथ ही अब इंग्लैंड की दूसरी कंपनी की परेशानियां बढ़ गई हैं. बता दें कि दुनिया भर में अभी कम्पनी के खिलाफ 24000 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कई महिलाओं ने भी दावा किया है क्या मैंने कंपनी का बेबी पाउडर यूज किया था जिसके बाद उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया. हालांकि कंपनी बार-बार इस बात से इंकार कर रही है कि उनका प्रोडक्ट किसी भी तरह से कैंसर के लिए उत्तरदाई है.

अरबों रुपए का दिया जा चुका है मुआवजा

johnson and johnson News : अमेरिकी अखबार गार्डियन की खबर के अनुसार इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए शेयर होल्डर वोट की तैयारी कर रही हैं. यह प्रस्ताव अमेरिका के निवेश प्लेटफार्म ने किया है. इसमें लोगों से पूछा जा रहा है कि कंपनी के अप्रैल में होने वाले सालाना मीटिंग से पहले क्या इस प्रोडक्ट को बंद करना जयेश भाई भेजे नहीं. बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन तब तक दुनिया में अरबों रुपए का मुआवजा दे चुकी है. ऐसे में यदि से प्रतिबंधित नहीं किया गया और मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती रही तो कंपनी का दिवालिया होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसे भी पढ़ें-  उत्तराखंड में सीएम केजरीवाल ने खोला ‘मुफ्त’ घोषणाओं का पिटारा, कहा- बिजली, शिक्षा, इलाज, तीर्थयात्रा सब फ्री

क्या कहती है कंपनी

johnson and johnson News : जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि हमारे प्रोडक्ट में किसी प्रकार की कोई खराबी नहीं है. कंपनी के पीआरओ ने कहा कि अमेरिका मैं जिस तत्व टैल्क के लिए विरोध किया जा रहा है वह तो कई प्रोडक्ट में डाला जाता है. उन्होंने कहा कि पेपर बनाने से लेकर प्लास्टिक और फार्मास्यूटिकल कंपनी इसका खुले तौर पर प्रयोग करती है. ऐसे में हमारी कंपनी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. अमेरिका के विवाद पर उन्होंने कहा कि बिक्री कम होने के कारण हम वहां अपना प्रोडक्ट बंद कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-South beauty के बारे में 5 अनजाने तथ्य
Published

और पढ़ें